कनाडा में हाउस ऑफ़ कॉमंस की संसद के एक सांसद को उस वक्त शर्मिदा होना पड़ा जब वे ऑनलाइन बैठक के दौरान बिना कपड़ो के देखे गए। 2015 से क्यूबेक इलाके का प्रतिनिधितत्व कर रहे विलियम अमोस डिजिटल ऐप पर ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस मीटिंग में पूर्ण नग्न अवस्था में नजर आये। भूलवश हुई इस गलती के लिए उन्होंने सभी लोगो से क्षमा मांगी है।
कोरोना महामारी के चलते कनाडा के सांसद ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संसदीय कार्यवाही में सम्मिलित हो रहे है। विलियम अमोस ने मामले में सफाई देते हुए बताया कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण रूप से घटित हुई है। सुबह की जॉगिंग के बाद में अपने कपड़े बदल ही रहा था, कि तभी मेरा वीडियो गलती से प्रसारित होने लगा।
कनाडा संसद की लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में विलियम अमोस किसी प्रकार अपने निजी अंगो को मोबाइल की सहायता से छिपाने पाने का प्रयास कर रहे थे। सांसद मोहदय की ऑनलाइन वर्चुअल प्रसारण वाली इस शर्मनाक घटना की कनाडा के विभिन्न स्थानों पर घोर निंदा की जा रही है। कनाडा संसद की एक महिला सांसद ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे संसद सभा का अपमान बताया एवं पूरे प्रकरण को नाकाबिले बर्दाश्त करार दिया है।
Politician accidentally records himself naked and changing clothes on parliamentary Zoom
Canadian Parliamentarian Will Amos apologised for the incident saying it was an honest mistake https://t.co/o8Lt1swtX1
— Marmite Marmz ? (@marmitemarmz) April 15, 2021