
प्रतीकात्मक चित्र
हरिद्वार में शिवनगर ग्राम पंचायत के प्रधान पद के चुनाव परिणामों ने जिले के सभी लोगों को चौंका दिया। प्रशासन और पुलिस को हिलाकर रख देने वाले पथरी शराबकांड की आरोपित बबली देवी ने एक वोट से चुनाव जीतकर रिकार्ड बना दिया। प्रतिद्वंद्वी स्वाति की ओर से री-काउंटिंग करवाई गई, लेकिन बबली देवी एक वोट से स्वाति से जीत गई। प्रधान पद का चुनाव जीतने के लिए बबली देवी ने अपने पति और देवर के साथ लोगों को शराब बांटी थी।
पुलिस के अनुसार, पंचायत चुनाव में बबली देवी के शराब बांटने से कुल 11 लोगों की मौत हुई है, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया, कि बबली के पति और देवर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। इस मामले में महिला प्रत्याशी बबली देवी और उनके देवर नरेश को भी आरोपी बनाया था। उन पर वोट हासिल करने के लिए ग्रामीणों के बीच अवैध शराब बांटने का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब बांटने वाले मामले में पुलिस बबली के पति बिजेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पथरी थाना प्रभारी पवन डिमरी ने जानकारी दी, कि मुखबिर की सूचना के बाद बबली देवी को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया, कि बबली देवी बुधवार को शिवनगर सीट से प्रधान पद के चुनाव में सिर्फ एक वोट से जीत हासिल की थी। बबली देवी 10 सितंबर की घटना के बाद से फरार चल रही थी। यह मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें, 9 सितंबर को पथरी में हुए शराब कांड में 11 ग्रामीणों की जान गई थी, जिसमें आरोप लगा था कि शिवनगर ग्राम पंचायत सीट से चुनाव लड़ रही बबली देवी के पति विजेंद्र ने शराब बांटी थी।