बॉलीवुड अभिनेता शरद कपूर पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का दावा है, कि शरद कपूर ने उन्हें फिल्मों में काम देने के बहाने से अपने घर बुलाया और वहां उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। पीड़िता की शिकायत पर इस मामले में खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, शरद कपूर ने अपनी सफाई में कोई बयान नहीं दिया है।
पीड़िता का आरोप है, कि एक्टर ने उसे अपने घर बुलाया था। इस दौरान उसने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की और जबरन उसे गलत तरीके से छुआ। मुंबई पुलिस ने बताया, कि खार पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ BNS की धारा 74, 75 और 79 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है और आरोपों के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर 26 नवंबर, 2024 को हुई थी। जब पीड़िता को फिल्मों में काम पर चर्चा करने के बहाने एक्टर शरद कपूर के कार्यालय में बुलाया गया था। पीड़िता ने दावा किया, कि कपूर ने अनुचित तरीके से कपड़े पहने थे और उसके साथ मारपीट करने का प्रयास किया।
इस हरकत के बाद एक्टर शरद कपूर ने पीड़ित महिला को अश्लील संदेश भेजे, जिसमें एक आपत्तिजनक वॉयस नोट भी शामिल था। शाम को शरद ने महिला को वॉट्सऐप मैसेज भेजा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पीड़िता ने पूरी घटना अपने एक दोस्त को बताई, जिसने फिर नजदीकी खार पुलिस स्टेशन पहुंचकर अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन आरोपों पर अभी तक अभिनेता की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। बता दें, एक्टर शरद कपूर जोश, एलओसी कारगिल, लक्ष्य जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके है। फिल्मों में उनके द्वारा निभाए गए किरदारों की तारीफ लोग आज भी करते हैं, लेकिन अब वह अपनी पर्सनल लाइफ पर लगे आरोपों को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
Actor Sharad Kapoor ke khilaf Sexual Harassment ka mamla darj, Khar Police station me FIR File ki gyai #SharadKapoor, #SexualHarassmentCase, #KharPoliceStation, #BollywoodControversy, #MolestationCase, #MumbaiNews, #ActorUnderFire, #BollywoodNews, #WomenSafety, #FIRFiled,… pic.twitter.com/v07N4Q1Bwv
— Gallinews.com (@gallinews) November 30, 2024
शरद कपूर सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट निर्देशक के तौर पर की थी। वर्ष 1996 में महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म ‘दस्तक’ में मौका दिया था। इस फिल्म में शरद ने सुष्मिता सेन के साथ डेब्यू किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2008 में शरद कपूर ने पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम ज्योति बसु की पोती कोयल बसु से शादी की थी।