भारतीय रेल में यात्रा के दौरान स्टेशन से लेकर ट्रेन की बोगियों में तरह-तरह के लोगों से सामना होता है। इनमें से कई भले और मददगार होते है, तो कुछ यात्रियों को चूना लगाने की फिराक में रहते है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला टीटीई बनकर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। शक होने पर जब यात्रियों ने उस महिला का आईकार्ड मांगा तो वह घबरा गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है, कि ट्रेन के जनरल डिब्बे में एक महिला ने टीटीई के अंदाज में पैंट और शर्ट पहना हुआ है और गले में रेलवे का आईडी कार्ड भी लटकाया है। साथ ही भरी गर्मी में गुलाबी रंग की जैकेट भी पहनी हुई है। महिला टीटीई सख्त अंदाज में प्रत्येक यात्री का टिकट चेक कर रही है। वहीं जिसके पास टिकट नहीं मिलता, उससे जुर्माने की रकम भी मांगती।
ग्वालियर : ट्रेन में फर्जी लेडी TTE
▶️पातालकोट एक्सप्रेस से पकड़ी, यात्रियों ने किया हंगामा
▶️जनरल कोच में टीटीई बिना टिकट यात्रियों को पकड़ रही थी,
▶️आरपीएफ ने झांसी स्टेशन पर फर्जी लेडी टीटीई को पकड़ा
▶️पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में कर रही थी चेकिंग
▶️ग्वालियर से झांसी… pic.twitter.com/qVrXAnSHWQ— IBC24 News (@IBC24News) August 26, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्वालियर से झांसी आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में एक महिला टीटीई बनकर यात्रियों के टिकट चेक कर रही थी। इसी बीच कुछ जागरूक यात्रियों को शक हुआ, तो उन्होंने महिला टीटीई से पूछताछ शुरू की और इस पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो भी बनाया। आरोप है, कि महिला से जब उसका आईकार्ड और अन्य जानकारियां मांगी गई, तो वह घबरा गई।
इसके बाद यात्रियों ने आरपीएफ को मामले की सूचना दी गई, जिसके बाद वसूली के इरादे से ट्रेन में घूम रही फर्जी टीटीई बनी महिला को रेलवे पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। अब रेलवे एक्ट के तहत महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।