उत्तराखंड की पहाड़ियों में नोएडा से अपने प्रेमी और दोस्तों के साथ जन्मदिन की खुशी को सेलिब्रेट करने आयी महिला की दर्दनाक हत्या कर दी गई। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र स्थित एक होटल में सोमवार सुबह महिला का शव रूम में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। महिला का प्रेमी रविवार की देर रात से ही होटल से फरार बताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद महिला के साथ नैनीताल आये दोस्तों की शिकायत के आधार पर प्रेमी ऋषभ उर्फ इमरान के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नोएडा गौतमबुद्ध नगर निवासी निवासी महिला, ऋषभ उर्फ इमरान एवं अन्य दो दोस्तों के साथ 14 अगस्त को नैनीताल आए थे। दोनो कपल ने मल्लीताल के एक होटल में दो रूम बुक किए। 15 अगस्त के दिन मृतक महिला का जन्मदिन की खुशी में देर रात तक चारों लोगों ने एक ही कमरे बैठ कर पार्टी की। रात के तकरीबन एक बजे पार्टी खत्म करने के बाद महिला और ऋषभ उर्फ इमरान एक कमरे में और अन्य कपल दूसरे कमरे में चले गए। रात को सोने से पहले महिला ने सुबह मॉर्निंग वाक पर जाने की बात कही थी।
16 अगस्त सोमवार सुबह 11 बजे तक भी महिला और उसका प्रेमी ऋषभ उर्फ इमरान के अपने कमरे बाहर नहीं निकले तो उनके दोस्तों ने दोनों को मोबाइल पर फोन किया। ऋषभ उर्फ इमरान का फोन बंद आ रहा था जबकि महिला फोन उठा नहीं रही थी। इसके बाद उनके दोस्तों ने महिला के दरवाजे को खटखटाया, लेकिन फिर भी कोई उत्तर ना पाकर, उन्होंने दरवाजे को धकेला। कमरे के अंदर महिला को बेसुध और नग्नावस्था देख उनकी चीखे निकल गयी। महिला के दोस्तों ने ऋषभ उर्फ इमरान को आवाज लगाई, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था।
होटल रूम में महिला की स्थिति देख, उसके मृतक महिला के दोस्तों ने तत्काल कोतवाली पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। मामला संज्ञान में आते ही कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस दल बल के साथ होटल पहुंचे। इसके साथ ही महिला के शव को कब्जे में लेने के बाद होटल के कमरे को सील कर दिया। पुलिस द्वारा बताया गया, कि मृत महिला के मुंह और नाक से रक्तस्राव हो रहा था और उसका शरीर नीला पड़ गया था।
पुलिस टीम को होटल के रूम से शराब की खाली बोतलें, हुक्का एवं खाने पीने का अन्य सामान बरामद हुआ है। मृतक महिला तलाकशुदा बताई जा रही है इसके अलावा उसकी एक 11 माह की एक बेटी भी थी। कोतवाल अशोक कुमार सिंह द्वारा बताया गया, कि तहरीर के आधार पर ऋषभ उर्फ इमरान पुत्र इम्तेबेजामुद्दीन मूल निवासी गाजियाबाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक महिला और फरार प्रेमी युवक के अलग-अलग धर्म के होने की वजह से इलाके में लव जेहाद को लेकर भी चर्चा हो रही है।