देश की राजधानी दिल्ली एवं उत्तराखंड की कैपिटल देहरादून के बीच प्रस्तावित 180 किलोमीटर एक्सप्रेस सड़क मार्ग जल्द ही तीन माह के भीतर प्रारम्भ होने वाला है। गौरतलब है कि वर्तमान में देहरादून से दिल्ली सड़क मार्ग की दूरी तक़रीबन 260 किलोमीटर की है। नए एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद यह दूरी घटकर लगभग 180 किलोमीटर तक रह जाएगी।
जानकारी के लिए बता दे इस एक्सप्रेस वे के जरिये दिल्ली के अक्षरधाम से गाजियाबाद लोनी से होते हुए बागपत,शामली और इसके बाद सहारनपुर, गणेशपुर से होकर देहरादून पहुंचेगा। इस परियोजना से सम्बंधित टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है एवं इस सड़क मार्ग परियोजना का कार्य दो चरणों में पूरा किया जायेगा।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के नियमानुसार सड़क मार्ग का निर्माण तीन महीने में शुरू होने के साथ ही दो साल के भीतर पूरा करना आवश्यक है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून तक़रीबन दो से तीन घंटे में पहुंच सकेंगे। यह सड़क मार्ग समय की मांग है, वर्तमान में दिल्ली से देहरादून की दूरी तय करने में पांच से छह घंटे का समय लगता है।
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का द्वारा 2023 तक दिल्ली अक्षरधाम से बागपत बॉडर तक छह लेन का एक्सप्रेस वे का लक्ष्य रखा है। इस पूरी परियोजना में तक़रीबन 2390 करोड़ रुपये खर्च होंगे।