साहित्य प्रेमियों के लिए विशेष महत्व रखने वाले विश्व पुस्तक मेला दो वर्ष के अंतराल के बाद बीते शनिवार (25 फरवरी 2023) से दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो गया है। यह विश्व पुस्तक मेला आगामी पांच मार्च तक चलेगा। उल्लेखनीय है, कि विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेलों में से एक नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला इस बार अपनी 50 साल की यात्रा का उत्सव मना रहा है। इस बार मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव रखी गई है।
विश्व पुस्तक मेले का औपचारिक शुभारंभ केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री डॉ राजकुमार रंजन सिंह द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है, कि इस पुस्तक मेले में देश-विदेश के साहित्य की दो हजार स्टालों पर लगभग प्रत्येक विषय की अनगिनत पुस्तकें उपलब्ध है, लेकिन गीताप्रेस गोरखपुर के स्टाल पर पाठकों की सबसे अधिक भीड़ दिखी। युवा समेत अधेड़ आयु के काफी लोग गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस खरीदते हुए नजर आये।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विश्व पुस्तक मेले में वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण और श्रीमदभगवत गीता ग्रंथो की अच्छी मांग है। गीताप्रेस गोरखपुर के दिल्ली ब्रांच प्रबंधक डॉ विजय प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी दी, कि उनके स्टाल पर श्री रामचरितमानस 300, 800 और 1600 रुपये के मूल्य पर उपलब्ध है। स्टाल पर 800 रुपये मूल्य अधिक बिकी है। पहले दिन ही रामचरितमानस की 300 से अधिक प्रतियां बिक गई।
गीताप्रेस के दिल्ली ब्रांच के प्रबंधक के अनुसार, सामान्य तौर पर इतना अच्छा रिस्पांस देखने को नहीं मिलता। बीते शनिवार दिनभर की बिक्री भी लगभग 90 हजार से एक लाख के आसपास रही। प्रकाशकों और कुछ पाठकों के मुताबिक, बीते दिनों एक राजनितिक तबके द्वारा रामचरित मानस को लेकर जो विवाद खड़ा किया गया था, उसके प्रति युवाओ की जिज्ञासा बड़ी है। पाठकों ने कहा, जिस रामचरितमानस का विश्व भर में सम्मान हो रहा है, उस पर भला विवाद कैसे खड़ा हो सकता है।
बता दें, विश्व पुस्तक मेला 2023 किताबों और साहित्य के इस उत्सव में दुनिया भर के अन्य देशों के अलावा जी-20 देशों की किताबें, साहित्य और संस्कृति का प्रदर्शन किया जाएगा। पुस्तक मेले के दौरान कई सेमिनार, सम्मेलन, पुस्तक विमोचन, साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही मेले में G-20 पवेलियन, एनईपी पवेलियन, एड-टेक जोन, युवा लेखक मंच जैसे नए आकर्षणों के साथ-साथ थीम मंडप, विदेशी मंडप, बच्चों के मंडप, लेखक मंच भी होगा।