T-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम ने गुरुवार (4 जुलाई 2024) को स्वदेश वापसी की। 17 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने बारबाडोस की धरती पर साउथ अफ्रीका को T-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में हराकर मैदान में तिरंगा लहराया था। उल्लेखनीय है, कि 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला T-20 विश्व कप का खिताब जीता था और अब 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत दूसरी बार इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना है।
भारतीय क्रिकेट टीम T-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंची। सुबह एयरपोर्ट पर उतरने के बाद टीम इंडिया पांच सितारा होटल आईटीसी मौर्या में रुकी। होटल में कुछ देर रुकने के बाद भारतीय टीम सपोर्ट स्टाफ के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंची। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पीएम मोदी को नमो-1 की जर्सी भेंट की। इसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो गई।
विश्व विजेताओं के साथ मोदी जी… pic.twitter.com/2foJfKkZY1
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 4, 2024
भारतीय टीम जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुँची, तो क्रिकेट टीम को वाटर सैल्यूट दिया गया। टीम इंडिया के मुंबई पहुंचने पर विक्ट्री परेड का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान सड़को पर मौजूद लाखों प्रशंसकों ने टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया। मुंबई की सड़कों पर हर किसी को चैंपियंस का इंतजार रहा। मुंबई का मरीन ड्राइव पूरी तरह से खचाखच भरा हुआ था। वानखेड़े स्टेडियम में भी हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे हुए थे। विक्ट्री परेड मरीन ड्राइव से शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंच कर खत्म हुई।
#WATCH | Cricketer Hardik Pandya lifts up the #T20WorldCup2024 trophy and shows to the crowd at Mumbai Airport, as Team India arrives in the city. pic.twitter.com/av3KAC7shS
— ANI (@ANI) July 4, 2024
वहीं एयरपोर्ट से निकलते ही सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान T-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हार्दिक पंड्या अपने हाथ में थामे हुए थे। एयरपोर्ट से विक्ट्री परेड के दौरान सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए थे। जब खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से मरीन ड्राइव ले जाया जा रहा था, तब हजारों की संख्या में खड़े प्रशंसक उनकी एक झलक पाने को बेसब्र दिखे।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ले जाने वाली बस के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और बस को मरीन ड्राइव तक सुरक्षित पहुँचने के लिए रास्ता बनाया। मरीन ड्राइव पहुँचने से पहले हार्दिक पांड्या ने ट्रॉफी के साथ एक सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे है। हार्दिक पांडेय ने एक्स पोस्ट में लिखा, “वानखेड़े कुछ देर में मिलते हैं।”
See you soon, Wankhede ☺️ pic.twitter.com/lHOKvYdEqh
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 4, 2024
वानखेड़े स्टेडियम में पहुँचते ही खिलाड़ियों के स्वागत में नारे लगने लगे। मरीन ड्राइव पर फैंस की भीड़ के बीच विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बड़े-बड़े कट आउट लगाए गए थे। इसके बाद वहाँ से खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड निकाली गई। वानखेड़े स्टेडियम के सभी स्टैंड भरे हुए नजर आए और स्टेडियम हाउसफुल था। एमसीए ने फैंस को स्टेडियम में फ्री एंट्री दी, जिसके कारण उम्मीद से ज्यादा लोग वहाँ पहुँचे।
All in readiness for the #T20WorldCup Champions homecoming 🤩🇮🇳 pic.twitter.com/m78nuHjkO5
— T20 World Cup (@T20WorldCup) July 4, 2024
जानकारी के लिए बता दें, कि 29 जून को हुए T-20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इस प्रारूप में दूसरी बार चैम्पियन बना है। फाइनल मुकाबले में भारत ने रोमांचक अंदाज में अपनी विरोधी टीम को हराया था। यह खिताबी मुकाबला ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला गया था। इस जीत के साथ ही भारत ने 17 साल बाद T-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया है।