यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित भगवान श्री हनुमान जी की सुंदर स्तुति हनुमान चालीसा के कई वर्जन उपलब्ध है। हालांकि इस प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक लोकप्रिय टी-सीरीज की वह ‘हनुमान चालीसा’ है, जिसमें दिवंगत गुलशन कुमार नजर आ रहे है। इस हनुमान चालीसा को हरिहरन ने स्वर दिए थे। उल्लेखनीय है, कि यह भारत में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया है। इसके व्यूज 3 अरब की संख्या को पार कर गई है।
म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने ट्वीट कर इस उपलब्धि की जानकारी शेयर की है। बता दें, टी-सीरीज ने इस वीडियो को 10 मई 2011 को यूट्यूब पर अपलोड किया था। टी-सीरीज ने इस उपलब्धि के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए बीते गुरुवार (9 मार्च 2023) को ट्वीट करते हुए लिखा, “उत्सव आरंभ हो गया है, क्योंकि हनुमान चालीसा ने 3 अरब लोगों के दिलों में अपना स्थान बना लिया है। YouTube पर 3 बिलियन से ज्यादा बार देखे जाने वाला पहला भारतीय वीडियो बनाने के लिए आप सभी बहुत-बहुत धन्यवाद।”
The celebrations have begun as the devotional music of #HanumanChalisa has made a home in 3 Billion hearts! ❤️
Thank you so much for making it the First Indian Video to hit 3 Billion+ views on YouTube! Tune in now: https://t.co/7g0alhPQT5#tseries #ShriGulshanKumarJi pic.twitter.com/0qbuxVy4vR— T-Series (@TSeries) March 9, 2023
उल्लेखनीय है, कि इससे पहले अक्टूबर 2021 में हनुमान चालीसा के यूट्यूब वीडियो पर 2 बिलियन व्यूज आ चुके थे। इस उपलब्धि पर दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार ने लंगर का आयोजन किया था। इस दौरान भूषण कुमार की माँ कृष्ण कुमार, बहन तुलसी कुमार और खुशाली कुमार भी मौजूद थी।
जानकारी के लिए बता दें, टी-सीरीज कंपनी की स्थापना गुलशन कुमार ने की थी। पंजाबी परिवार में जन्मे गुलशन कुमार के पिता दिल्ली के दरियागंज बाजार में फ्रूट जूस की दूकान चलते थे। गुलशन कुमार ने परिवार की आर्थिक मदद के लिए 23 साल की उम्र में ऑडियो कैसेट बेचना शुरू कर दिया था। कुछ समय बाद 1970 में उन्होंने नोएडा में अपनी एक कंपनी खोल दी और घर-घर में सस्ते ऑडिओ कैसेट्स बेचने लगे।
इसके बाद गुलशन कुमार अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए मुंबई आ गए और कंपनी का नाम बदलकर टी-सीरीज रख दिया। उस वक्त उन्होंने टी-सीरीज कंपनी में कई पुराने गीतों को कुमार सानू, सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल जैसे कई सिंगर्स को गाने का मौका देकर बेहद कम कीमत पर संगीत प्रेमियों को ऑडिओ कैसेट्स उपलब्ध कराये थे।
गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को मुंबई के अँधेरी इलाके में स्थित एक शिव मंदिर से बाहर आने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, गुलशन कुमार को अंडरवर्ल्ड से फिरौती के लिए धमकी दी जा रही थी, जिसे देने से उन्होंने साफ मना कर दिया था। इसी के चलते अबू सलेम ने गुलशन कुमार की हत्या करवा दी थी। इस मामले में पुलिस ने संगीतकार नदीम सैफी को भी आरोपित बनाया था।