साँपों का विष सप्लाई करने के मामले में पहले से ही कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी कर एल्विश को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। नोटिस के अनुसार, एल्विश को 23 जुलाई को ईडी की लखनऊ यूनिट के समक्ष पेश होना है। यह नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी हुआ है।
ऑपइंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले ईडी ने नोटिस जारी कर एल्विश को सोमवार (8 जुलाई, 2024) को पेश होने का आदेश दिया था। हालाँकि, तब विदेश में होने की बात कहते हुए एल्विश ईडी के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए थे।
‘एल्विश यादव हाजिर हों’: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में YouTuber को ED का नोटिस, करीबियों में शामिल रिजॉर्ट मालिकों से लेकर फैजलपुरिया तक रडार पर#ElvishYadav #EDhttps://t.co/W2FguSrBrS
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 10, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मई 2024 में ईडी ने यूट्यूबर एल्विश यादव पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद एल्विश यादव के बैंक खातों के साथ ही महँगी कारों और अन्य खर्चों का विवरण जुटाया जा रहा है। 23 जुलाई को ईडी के सवालों में इसको भी शामिल किये जाने की संभावना है। इसके साथ एल्विश के कुछ अन्य साथियो पर भी प्रवर्तन निदेशालय की नजर है। इनमें नोएडा के रिजॉर्ट मालिक और होटल कारोबारी समेत अन्य शामिल है।
प्रवर्तन निदेशालय की लखनऊ शाखा ने एल्विश यादव को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर 8 जुलाई को पेश होने के लिए कहा था। हालाँकि, तब एल्विश ने खुद को विदेश में होना बताया था और नोटिस का जवाब देते हुए हाजिर होने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी। इस बीच ईडी ने हरियाणा के गायक राहुल यादव से भी पूछताछ की है। माना जा रहा है, कि ईडी राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया को पूछताछ के लिए दोबारा बुला सकती है।
गौरतलब है, कि एल्विश यादव को रेव पार्टियों में साँपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में नोएडा पुलिस ने 17 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया था। जेल में पांच दिन गुजारने के बाद एल्विश जमानत पर रिहा हुए थे। मामले की तफ्तीश के बाद नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में एल्विश पर रेव पार्टी करना, ड्रग्स की सप्लाई करना और साँपों की तस्करी के आरोप लगाए गए है। फिलहाल मामला कोर्ट में विचाराधीन है।