हिंदू विरोधी मानसिकता से दूषित बॉलीवुड फिल्मों के कलाकार समाज द्वारा बॉयकॉट किये जाने के बाद भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। इसी क्रम में ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल ऋतिक रोशन ने फूड डिलीवरी कम्पनी जोमैटो (Zomato) के एक विज्ञापन में उज्जैन के दिव्य शिव मंदिर महाकाल का नाम ले लिया, जिसके बाद से बवाल शुरू हो गया है।
फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के विवादित विज्ञापन में ऋतिक रोशन ये कहते हुए नजर आ रहे है, “थाली का मन किया, और उज्जैन में है, तो महाकाल से मँगा लिया।” इस विवादित विज्ञापन पर संज्ञान लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा है, कि मैंने उज्जैन के पुलिस अधीक्षक से कहा है, कि वो वीडियो की वास्तविकता की जाँच करें और मुझे रिपोर्ट करें, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जा सके।
उल्लेखनीय है, कि इस विवादित विज्ञापन को लेकर शुरू हुए विरोध के समक्ष जोमाटो कंपनी को आखिरकार झुकना पड़ा है, और कंपनी ने इस मामले में माफी माँगते हुए अपनी सफाई में कहा, कि विज्ञापन में महाकाल रेस्टोरेंट का उल्लेख किया गया है, ना कि श्रीमहाकालेश्वर मंदिर का। महाकाल रेस्टोरेंट उज्जैन का सबसे ज्यादा डिलीवरी देने वाला पार्टनर है और विज्ञापन में इसी रेस्टोरेंट से थाली मंगवाने का जिक्र था।
We have something to share – pic.twitter.com/6e1wVIpvIz
— zomato care (@zomatocare) August 21, 2022
जोमैटो ने अपने बयान में आगे कहा, कि विज्ञापन का वीडियो पैन इंडिया का हिस्सा था। जिसमें स्थानीय टॉप रेस्टोरेंट और रेस्टोरेंट के फेमस फूड को वरीयता दी गई थी, इसीलिए उज्जैन से महाकाल रेस्टोरेंट को चुना गया था। कंपनी ने कहा, कि हमलोग उज्जैन के निवासियों की भावना का सम्मान करते है। जोमैटो का किसी की भावना आहत करने का उद्देश्य नहीं था, और इसके लिए हम माफी मांगते हैं, और इस विज्ञापन के प्रसारण को बंद कर दिया गया है।
बता दें, इस विज्ञापन पर महाकाल मंदिर के पुजारी और हिंदू संगठनो ने कड़ी आपत्ति जताई थी। विज्ञापन में ऋतिक रोशन द्वारा महाकाल के नाम का उल्लेख किये जाने पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने कहा था, कि यदि ऋतिक रोशन अपने इस विज्ञापन के लिए क्षमा नहीं माँगते है, तो हम अदालत जाएँगे।
Zomato and Hritik Roshan testing the patience of Hindus !
Just because Hindus don't issue #SarTanSeJuda call does not mean one can hurt the feeling of Hindus time and again !
Hindus demand apology from Zomato !#Zomato_Insults_Mahakal #Boycott_Zomatopic.twitter.com/iYFZiQzSS4
— Guruprasad Gowda (@Gp_hjs) August 21, 2022
महाकाल मंदिर के एक पुजारी ने कहा था, कि ऐसे विज्ञापन बनाने से पहले कंपनी को सोच-विचार करना चाहिए था। उन्होंने कहा, कि हिन्दू सहिष्णु है, इसलिए कोई कुछ भी कह रहा है और यदि यही बात किसी और के लिए कही गई होती, तो कंपनी में आग लगा दी जाती। इसके बाद हिंदू संगठन जोमैटो कंपनी का विरोध जताने लगे, जिसके बाद ट्विटर पर बायकॉट जोमैटो ट्रेंड करने लगा।